ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

घर के ताले तोड़कर चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

जसपुर पुलिस ने चोर के कब्जे से 1.5 लाख के जेवरात व नकदी करी बरामद

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
घर के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से लगभग 1.5 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात एवं 6000 रुपये नकद बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार नौशाद पुत्र मो. यूसुफ निवासी नई बस्ती, अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में रामनगर गए हुए थे। बुधवार को जब नौशाद वापस अपने घर पहुंचे तो उसने देखा कि घर के ताले टूटे हुए थे और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। अज्ञात चोर द्वारा घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात व 6000 रुपये नकद चोरी कर लिए थे।
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की गंभीरता से जांच शुरू की। आज पुलिस टीम ने बिजली घर के सामने सड़क किनारे से अभियुक्त कमल उर्फ चीनू को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया माल और नकदी बरामद की। वही पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त कमल उर्फ चीनू के विरुद्ध पूर्व में भी घर में घुसकर चोरी करने के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक सोने का लॉकेट, एक सोने की चौन, दो सोने की कान की बालियां, एक जोड़ी चांदी की पायल, दो जोड़ी चांदी के बिछवे, एक चांदी की अंगूठी, दो आर्टिफिशियल अंगूठियां, दो आर्टिफिशियल चौन, ₹6000 नकद बरामद किये। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह डांगी, वरिष्ठ उप निरीक्षक जावेद मलिक,उप निरीक्षक भोपाल राम पौरी, हेड कांस्टेबल देवेंद्र पांड्य, कांस्टेबल इंद्र सिंह नेगी व कुलदीप सिंह शामिल रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!