ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

चीनी मिल न चलने से नाराज विधायक आदेश चौहान अफसरों पर भड़क उठे

जसुपर। फन टीवी न्यूज़
बीती 15 नवंबर को गन्ना मंत्री, विधायक एवं गन्ना सचिव ने नादेही मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ किया था। अफसरों ने 17 नवंबर से मिल को चालू करने की बात कही थी। मिल चालू न होने की दशा में गुरुवार को तौल न होने पर नाराज किसानों ने विधायक आदेश चौहान को इसकी जानकारी दी। शिकायत पर विधायक समर्थकों के साथ चीनी मिल में पहुंच गए। विधायक ने मिल का निरीक्षण किया। विधायक ने कार्मिकों से मिल के अफसर एवं मिल की स्थिति के बारे में पूछा। मिल कर्मियों ने बताया कि कुछ खामियों को दूर करने के बाद मिल को चालू कर दिया जाएगा।

इस बीच विधायक चीफ इंजीनियर एवं चीफ कैमिस्ट के बारे में पूछते रहे, लेकिन अफसर बाहर नहीं आए। काफी देर बाद चीफ इंजीनियर विनीत जोशी साथियों संग आए तो वह विधायक के सवाल पर अटपटा जवाब देने लगे। इस पर विधायक उखड़ गए। उन्होंने चीफ इंजीनियर को डपट दिया। विधायक के गुस्से को देख मिल परिसर में खलबली मच गई। विधायक ने कहा किसान तीन दिन से गन्ना लेकर खड़े हैं। गेहूं की बुआई प्रभावित हो रही है। मामला शांत होने पर मिल अफसरो ने विधायक को 20 नवंबर तक मिल चलाने का आश्वासन दिया। मौके पर सीसाीओ खीमानंद सनवाल, प्रमोद द्ववेदी, अजय गुप्ता, चंद्रजीत सिंह, राहुल देव, अशोक पपनै, मनोज चौहान, सत्यपाल सिंह, सुमित कुमार, राजेंद्र सिंह, मौ. आरिफ, रामकुमार, डॉ. शुभ, राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!