ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

जसपुर एसडीएम का चार्ज ग्रहण करेंगी सीमा विश्वकर्मा

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
जिलाधिकारी उधम सिंह नगर ने सीमा विश्वकर्मा को जसपुर का एसडीएम बनाया है। एसडीएम सुंदर सिंह के स्थानातरण के बाद यह पद रिक्त चल रहा था। अल्मोड़ा जनपद से स्थानातरित होकर आई सुश्री सीमा विश्वकर्मा ने 18 सितंबर को जनपद में अपनी योगदान आख्या दी। डीएम रंजना राजगुरू के निर्देश पर सुश्री सीमा का जसपुर एसडीएम वनाया गया है। एडीएम प्रशासन जयभारत सिंह ने इस बाबत आदेश जारी किए है। शुक्रवार को सीमा विश्वकर्मा जसपुर एसडीएम का चार्ज ग्रहण कर सकती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!