ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

जसपुर की व्यूटी वत्सल ने 12 वी में किया उत्तराखंड टॉप


19 छात्र एवं छात्राओ ने वनाया हाईस्कूल एवं इंटरमिडिएट की मेरिट मे स्थान

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
जसपुर के पंडित पूर्णानंद इंटर कॉलेज की छात्रा व्यूटी वत्सल ने 96.6 प्रतिशत अंको के साथ किया प्रदेश में टॉप किया है यहाॅ बता दे कि जसपुूर के पं पूर्णानन्द इंटर काॅलेज, रामलाल सिंह इंटर कालेज तथा फैज ए आम इंटर कालेज के 19 छात्र एवं छात्राओ ने प्रदेश की हाईस्कूल एवं इंटरमिडिएट की मेरिट मे स्थान वनाया है वही 12वी कक्षा की उत्तराखंड टॉपर व्यूटी वत्सल का स्कूल में पहुंचने पर स्कूल की प्रबंध कमेटी एवं शिक्षको ने उसका स्वागत किया तथा उसकी इस बड़ी उपलब्धी एवं स्कूल का नाम रोशन करने पर मिठाई खिलाई

उधर वि़द्यालय प्रांगण में पहुंचे पूर्व विधायक डाॅ शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने व्यूटी वत्सल को उसके उत्तराखंड टाॅप करने तथा विद्यालय का नाम रोशन करने पर 11 हजार का चैक इनाम स्वरूप भेंट किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की वही व्यूटी वत्सल ने ने अपनी इस कामयावी का श्रृेय अपने अभिवावक, शिक्षक एवं लगन के साथ पढ़ाई करने को दिया उन्होने बताया कि वह भविष्य में एमबीबीएस, कर न्यूरो सर्जन डाक्टर वनने की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!