ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

जसपुर के कलियावाला रोड पर मिले व्यक्ति की मौत, शराब पीने का था आदि

पुलिस ने सलीम पुत्र अब्दुल सलाम निवासी पप्पू कॉलोनी जसपुर के रूप की शिनाख्त

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
जसपुर में कलियावाला रोड पर बेहोश पड़े मिले एक 55 साल के व्यक्ति की सरकारी अस्पताल में मौत हो गई। आपको बता दें कि आज मंगलवार को नशे की हालत में लगभग 55 साल का एक व्यक्ति कालियावाला रोड पर पड़ा हुआ था, जिसे 108 से सरकारी अस्पताल लाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त सलीम पुत्र अब्दुल सलाम निवासी पप्पू कॉलोनी जसपुर के रूप में की जो पेंटर का काम करता था। घर में पत्नी है एक बेटा सऊदी में एक बंगलौर में काम करता है मृतक सलीम शराब पीने का आदि था।

Leave a Comment

error: Content is protected !!