जसपुर। फन टीवी न्यूज़
यशपाल-आर्य के निवास स्थान पर स्थानिय कांग्रेसियो ने मुलाक़ात कर उनका सवागत किया एवं मुँह मीठा कर उन्हे पुन‘ कांग्रेस में वापस आने पर बधाई दी। वही उन्होने आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की तथा विधानसभा जसपुर की जन समस्या से यशपाल आर्य को अवगत कराया।

वही रवि डोगरा एवं जाकिर हुसैन ने बताया कि यशपाल आर्य जी के घर वापसी पर कोंग्रेस परिवार को ओर मज़बूती मिली है। उन्होने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ उत्तराखंड में सरकार बनाने जा रही है। इस मौके पर रवि डोगरा, जाकिर हुसैन, हनीफ प्रधान, सुभाष शर्मा, आकिब, बादि मौजूद रहे।

