
जसपुर। फन टीवी न्यूज़
जसपुर के जेनेसिस इण्टरनेशनल स्कूल में चतुर्थं पांच दिवसीय देवभूमि इन्टरस्कूल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक आदेश सिंह चौहान के कर कमलों द्वारा किया गया। दीप प्रज्जवलित कर वॉलीवाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया प्रतियोगिता में जसपुर, काशीपुर व रामनगर के 22 सी०बी०एस०ई० स्कूलों की टीमें प्रतिभाग कर रही है। प्रतियोगिता का प्रारम्भ मैच पायनियर स्कूल गढ़ीनेगी व श्रगुरूनानक सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल, काशीपुर के बीच हुआ। जिसमें विजेता पायनियर एकेडमी रही। दूसरा मैच वैली ऑफ फ्लॉर व शेरेटन एकेडमी के मध्य खेला गया, जिसमें विजेता शेरेटन एकेडमी रहा। तीसरा मैच जी०डी० गोयंका विजेता रहा। चौथा के०पी०सी०, काशीपुर व ग्रीन फॉर्ड जसपुर के मध्य हुआ जिसमें विजेता ग्रीन फॉर्ड एकेडमी रहा।

पांचवा गुरूनानक स्कूल व समर स्टडी काशीपुर के मध्य खेला गया जिसमें विजेता गुरूनानक स्कूल, काशीपुर रहा। छठा मैच वैली ऑफ फ्लॉर जसपुर व हेरिटेज स्कूल काशीपुर के मध्य खेला गया, जिसमें विजेता हेरिटेज स्कूल, काशीपुर रहा। सांतवां मैच जी०डी० गोयंका व पायनियर एकेडमी के मध्य खेला गया, जिसमें विजेता पायनियर एकेडमी रहा। आंठवां शेरेटन एकेडमी व ग्रीन फॉर्ड के मध्य खेला गया, जिसमे विजेता शेरेटन एकेडमी रहा। नवां मैच में समर स्टडी हॉल विजेता रहा। इस अवसर पर विधायक आदेश सिंह चौहान ने जेनेसिस विद्यालय के प्रयास की भुरी-भुरी प्रसंशा की उन्होने कहा, कि जसपुर शिक्षा का हव बनने जा रहा है। विद्यालय प्रबंधक ने अपने सम्बोधन मे सभी अतिथिगणों का धन्यवाद किया। विद्यालय प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने बताया प्रतियोगिता का समापन 29 अक्टूबर 2025 को होगा। जिसमे मुख्य अतिथि जसपुर के पूर्व विधायक शैलेन्द्र मोहन सिंघल होंगे। इस अवसर पर अनुराग कुमार सिंह (अध्यक्ष, तराई एसोसिएशन) दीपक सिंघल (अध्यक्ष, जसपुर स्कूल्स एसोसिएशन), राहुल पैगिया (सांसद प्रतिनिधि ऊधम सिंह नगर), अर्पन शर्मा, इमरान हुसैन (एमडी वैली ऑफ फ्लार), बी०के० मॉलिक, हरजीत सिंह सहोता (एमडी सहोता पेपर मिल), सत्येन्द्रपाल सिंह सहोता, दिव्यांश अग्रवाल, विद्यालय के प्रबंधक सनप्रीत सिंह सहोता, समरपाल सहोता श्रीमति गीतिका मधुर, प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह, वॉलीबॉल के कोच अमित घिल्डियाल आदि उपस्थित रहे।




