ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

जसपुर के वार्ड नंबर 14 मे डॉ युनुस चौधरी ने की जनसभा

जनसभा में दर्जनो लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
नगर के वार्ड नंबर 14 मे आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी के स्वागत के दौरान वहां मौजूद लोगों ने आम आदमी पार्टी के समर्थन में नारेबाजी करते हुए आम आदमी पार्टी जिंदाबाद के नारों के साथ आप नेता का स्वागत किया। इस दौरान दर्जनों लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जनसभा को संबोधित करते हुए आप नेता डॉक्टर यूनुस चौधरी ने पार्टी की योजनाएं और नीतियां बताई। दिल्ली का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली का विकास किसी से छुपा नहीं है। दिल्ली में आम जनता को बिजली, पानी, यातायात, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान नहीं होना पड़ रहा है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि प्रदेश में सत्ता में आने के बाद प्रत्येक व्यक्ति तक विकास पहुंचाया जाएगा।

उन्होंने आम आदमी पार्टी के तीन सौ यूनिट मुफ्त बिजली और रोजगार गारंटी योजना की जानकारी भी लोगो को दी। आप नेता डॉ. यूनुस चौधरी ने केंद्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आजादी के बाद से देश में महंगाई के सारे रिकॉर्ड भाजपा सरकार में टूट गए हैं जब से यह सरकार सत्ता में आई है महंगाई अपने पूरे चरम पर पहुंच गई हैं उन्होंने कहा कि आज पेट्रोल डीजल रसोई गैस से लेकर खाद्य पदार्थों पर बढ़ती महंगाई से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है उन्होंने कहा कि जनता त्रस्त है और वह आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी है उन्होंने कहा कि जिस तरह से आम आदमी पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ रहा है उससे साबित होता है कि प्रदेश में अब बदलाव का समय आ गया है और प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है उन्होंने कहा कि विकास का नया अध्याय लिखकर आम आदमी पार्टी ही उत्तराखंड में बदलाव लाएगी।इस मौके पर विपिन कुमार प्रजापति संगठन मंत्री ब्लॉक अध्यक्ष पलविंदर सिंह उर्फ डंपी साहब सिंह, दलजीत सिंह, नमन धामी, नवीन कुमार , शादाब कमाल, कासिम चौधरी, देवेंद्र कुमार, आनंद सिंह चौहान, नफीस आजाद अंसारी, परवीन जहां, सहित बहुत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!