विधायक की अगुवाई में प्रधानो एवं ग्रामीणों ने राज्यपाल को प्रेषित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
जसपुर। फन टीवी न्यूज़
भरतपुर न्याय पंचायत के 19 ग्रामों को काशीपुर तहसील में शामिल करने से नाराज ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों ने शासनादेश को रदद कर 19 गांवों को जसपुर तहसील से जोड़ने की मांग करते हुए राज्यपाल को प्रेषित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। भरतपुर न्याय पंचायत के गांवों के प्रधान एवं ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर विधायक आदेश चैहान की अगुवाई में राज्यपाल को प्रेषित ज्ञापन एसडीएम
सुंदर सिंह को सौंपा। ग्रामीणों ने दिए ज्ञापन में कहा कि जसपुर वर्ष 1976 में ब्लाक बना। भरतपुर न्याय पंचायत के सभी गांव तभी से उसमे शामिल हैं। वर्ष 2000 में राज्य बनने के चार साल बाद जसपुर में तहसील का सृजन किया गया। अब कुछ स्वार्थी तत्वों की मांग पर सरकार ने भरतपुर न्याय पंचायत के गांवों को काशीपुर तहसील में शामिल करने का आदेश पारित कर दिया। कहा कि प्रशासनिक और राजनीतिक दृष्टि से इन गांवों को जोड़ना व्यवहारिक नहीं है। इससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि न्याय पंचायत भरतपुर के लोगों से विचार विमर्श नहीं किया गया। उन्होंने सीएम से 12 मई के शासनादेश को निरस्त कर 19 गांवों को जसपुर तहसील में ही रखने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में आसमा, सलामत हुसैन, सददाम, ज्योति, अफरोज, मिथलेश, अफसर अली, कुलदीप सिंह आदि शामिल रहे।
