जसपुर। फन टीवी न्यूज़
दो दिवसीय कुमायूं भ्रमण के अंतिम दिन अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग जसपुर में डॉ आशु सिंघल के आवास पर पहुंचे जहॉ उन्होने अग्रवाल समाज के पदाधिकारियो के साथ भेंट की तथा भविष्य की योजनाओं पर विचार विमर्श किया। वही उन्होने अग्रवाल समाज के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रत्येक अग्रवाल परिवार से अग्रह भ्रमण का आह्वान करते हुए वहां पर निर्माणाधीन कुलदेवी मां महालक्ष्मी के भव्य एवं विशाल मंदिर व उनकी जुलाई माह में जसपुर पहुंच रही अखंड ज्योति रथ यात्रा के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने अग्रवाल समाज से एकजुट होकर और अधिक सामाजिक व धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का भी आह्वान किया। इस अवसर पर अवलोक गोयल, विकास अग्रवाल, अंकुर बंसल, नवीन अग्रवाल, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, सौरभ गर्ग, शोभित अग्रवाल, श्रेय अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, श्रेय सिंघल आदि मौजूद रहे।





