ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

जसपुर पालिका बोर्ड बैठक में हंगामा

पीएम आवास के पात्रों को बकाया रकम न मिलने पर नाराज हुए सभासद
जेई को हटाने का प्रस्ताव पास किया। दुकान, सड़क, नाला निर्माण एवं स्ट्रीट लाइटों के प्रस्ताव पास

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
पीएम आवास के पात्रों को बकाया रकम न मिलने से वह अपने मकान की छत नहीं डाल सके। कड़ाके की ठंड में ख्ुाले आसमान के नीचे रात काटने पर सभासद नाराज हो गए। उन्होंने इस पर बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा काटा। तथा लापरवाही बरतने पर सप्ताह में एक दिन आने वाले जेई को हटाने का प्रस्ताव पास कर दिया। बैठक में सभासदों ने सड़क, दुकान, नाला निर्माण स्ट्रीट लाइट क्रय करने समेत सोलह में से आधे प्रस्तावों पर ही अपनी मुहर लगाई।
गुरूवार को नगर पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष मुमताज बेगम की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में लिपिक सुभाष विश्नोई ने सभासदों के समक्ष एजेंडा पढ़कर सुनाया। इससे पहले एजेंडा बिंदुओं पर कार्रवाई शुरू होती। सभासदों ने पीएम आवास योजना के पात्रों को पूरी रकम न देने पर हंगामा शुरू हो गया। सभासदों ने कहा कि पात्र लोग कड़ाके की ठंड में परेशान है। वह पालिका के चक्कर काट रहे है। उन्हे बकाया रकम नहीं दी जा रही है। लिपिक ने बताया कि जेई,पात्र द्वारा लिंटर डालने के बाद बकाया रकम देने पर अपनी रिपोर्ट लगा रहे है। सभासदों ने कहा कि पात्रों के पास रकम होती तो वह पालिका से ही रकम लेता। कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं है। लिंटर डालने के बाद पात्रों को रकम दी जाये। सभासदों ने कहा कि जेई सप्ताह में एक बार पालिका आते है। वह कार्य ठीक से नहीं कर रहे है। उन्होंने एक स्वर में जेई को हटाने का प्रस्ताव पास कर दिया।

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
जसपुर। सदन ने राज्य वित्त से निकाली गई निविदाओं को स्वीकृत करने के प्रस्ताव पर निविदाओं को नियमानुसार स्वीकृत करने की सहमति दी। अफजलगढ़ रोड पर स्वागत मंडप के आगे पालिका की भूमि में दुकानें बनान, पटटी नेतराम में पानी निकासी को नाला निर्माण को डीपीआर बनाने, पतरामपुर रोड पर नालों के निर्माण, आवास विकास एवं अबुल कलाम पार्क के सोन्दर्यकरण करने एवं अतिक्रमण हटाने के प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। सभासदों ने दो फिट की चार हजार ट्यूब राड,एक सौ चैक,पांच सौ शीशे क्रय करने समेत डीएम के निर्देश पर अलाव जलाने पर सहमति दी।

यह प्रस्ताव हुए फेल
जसपुर बस अडडे पर बनी पालिका की दुकानों के उपर कमरे बनाकर कार्यालय को शिफ्ट करने के प्रस्ताव को सभासदों से गिरा दिया।जीजीआईसी के पास एयरक्राफट स्थापित करने को 11 पेड़ काटने, लपकना नदी के पास तोप को स्थापित करने, पेयजल के लिए बीस वाटर फ्रीजर क्रय करने के प्रस्तावों पर सहमति नहीं बनी। विभिन्न स्थानों पर विज्ञापन होर्डिगं लगाने एवं 150 सौर उर्जा पोल स्थापित करने का प्रस्ताव भी पास नहीं किया गया।

पालिका के नये दफ्तर निर्माण का प्रस्ताव भी लटका
जसपुर। पालिका के नवीन कार्यालय निर्माण का प्रस्ताव भी सभासदों ने लटका दिया। सभासदों का कहना था कि सदन को बताया जाये कि कार्यालय किस स्थान पर बनेगा। उसका नक्शा कैसा है। वर्तमान कार्यालय में दुकानों का स्वरूप क्या होगा। उसका भी नक्शा सदन के समक्ष रखा जाए। सभासदों ने उक्त प्रस्ताव को सम्पूर्ण कागजात के साथ रखने को कहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!