छात्रों को अच्छी एजुकेशन के लिए जागरूक किया जाए
जसपुर। फन टीवी न्यूज़
प्रो. अफ़ज़ाल हुसैन कि अध्यक्षता में जसपुर से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़े पुराने छात्रों (AMU Alumni Jaspur) कि एक मीटिंग रेडिसन होटल में आयोजित हुई। इस मीटिंग में पढ़ाई को लेकर काफी मंथन हुआ कि किस तरीके से जसपुर में छात्रों को अच्छी एजुकेशन के लिए जागरूक किया जाए जिससे कि वे देश,दुनिया में जसपुर का नाम रोशन कर सके।

मीटिंग में यह तय किया गया कि उनके द्वारा इसकी शुरुआत स्कूल स्तर से लेकर इंटर कॉलेज तक के छात्रों को प्रशिक्षण देकर जागरूक किया जाएगा कि इंटरमीडिएट के बाद छात्रों को कौन सा कोर्स और कौन सी यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहिए जिससे कि वह अपना फ्यूचर बना सके और देश का नाम रोशन कर सके। इस मीटिंग में डॉक्टर अफ़ज़ाल हुसैन, मोहम्मद आरिफ, शाकिर हुसैन, मो.नाज़िम, मो.आसिफ, मो.आरिफ, शुऐब आलम, जुनैद ताज, मो.आरिश, आमिर अनवर, मो.सऊद, मो.नवाब, मो.आदिल, मो.ज़ीशान उपस्थित थे



