ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

जसपुर में आपदा राहत सामग्री किट सामग्री वितरण में घपला मुकदमा दर्ज

  • एसडीएम की जांच में राहत किट में कम निकली सामग्री,रूद्रपुर के व्यापारी विजय फुटेला की सागर ट्रेडिंग कंपनी पर केस
    -क्षेत्रीय लोगों की शिकायत पर एसडीएम ने की कार्रवाई, टीम बनाकर कराई जांच।

    जसपुर। कोरोना महामारी में गरीबों के लिए राज्य आपदा प्रबंधन कोष की रकम से आई खाद्व किटों में सामग्री कम मिलने पर एसडीएम ने खाद्व किटों की तत्कालीक जांच कराई तो किटों में खाद्व सामग्री कम मिली। एसडीएम के निर्देश पर मूल्य नियंत्रण एवं कालाबाजारी नोडल अधिकारी एवं असि.कमिश्नर राज्य कर काशीपुर ने रूद्रपुर के सप्लायर के खिलाफ राशन सामग्री किटों में घपला करने का मुकदमा दर्ज करा दिया है।
    बता दें कि पिछले दिनों कोरोना वायरस महामारी के फैलते ही जिला प्रशासन ने बिना राशन कार्ड, असंगठित मजदूर एवं असहाय गरीबों को राशन देने को रूद्रपुर की सागर ट्रेडिंग कंपनी के स्वामी विजय फुटेला से राशन किट सप्लाई के कोटेशन लिए थे। कोटेश्न स्वीकृत होने के बाद विजय फुटला सात सौ दस रूपये प्रति किट के हिसाब से अब तक तीन बार खाद्व किटों की सप्लाई दे चुका था। बताते है कि सप्लाई बांटने के दौरान कई लोगोंं ने किट में सामग्री कम होने की शिकायत एसडीएम सुंदर सिंह से की। बताते है कि शनिवार को विजय फुटेला एक ट्रक में नो सौ किटों को लादकर जसपुर तहसील आ गए। एसडीएम ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए टीम बनाई। तथा ट्रक में लदी दस किटों का तात्कालीक वजन कराया। किट में आटा,चावल, एवं चना दाल निर्धारित मात्रा की तुलना में कम पायी गई। जांच के बाद सभी 10 पैकेटों को एसडीएम कार्यालय के फौजदारी अहलमद कक्ष मे काटा मशीन सहित रखवा दिए गया। किट में सामान कम पाये जाने पर एसडीएम के निर्देश पर मूल्य नियंत्रण एवं कालाबाजारी नोडल अधिकारी एवं राज्यकर उपायुक्त काशीपुर अरविंद प्रताप ने सागर ट्रेडिंग कं. रुद्रपुर के स्वामी विजय फुटेला के खिलाफ जान बूझकर खाद्व आपूर्ति को निर्धारित मानकों के अनुरुप आपूर्ति न कर सरकारी खाधान में धोखाधड़ी करने का केस दर्ज कराया है। कोतवाल उमेद सिंह दानू ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में विवेचना बसंत पंत द्वारा की जा रही है।
    नागरिकों की शिकायत पर खाद्व किटों की जाँच कराई गई। प्रति किट का भार 17़17 होना चाहिए था। लेकिन किट का वजन मानक से कम पाया गया। कार्रवाही रिपोर्ट अफसरों को भेज दी गई है।
    एसडीएम ने ट्रक में लदी किटों में से दस किटो को रेंडम(तत्कालिक) चेक कराकर उनका वजन कराया। किट में आटा,चावल,चीनी में तो कटोती की गई थी। साथ ही दस किटो में से आठ किटों में गरम मशाला ही नहीं था। चाय पत्ती के 250 ग्राम के पेकेट के स्थान पर 100 का ग्राम पैकेट मिला। बताते है कि प्रत्येक किट में एक से दो किलो वजन कम मिला। एसडीएम ने बताया कि तत्कालीक दस किटों में 250 ग्राम चाय पत्ती के पैकेट के स्थान पर साठ ग्राम से लेकर सौ ग्राम के पैकेट थे।
    जिले मे राशन किट घपले का पहला मामला
    जसपुर। राज्य आपदा प्रबंधन कोष से जसपुर आई राशन किटों में घपले का पूरे जिले में यह पहला मामला है। इससे पहले अभी तक भी राशन किटों में इस तरह की गड़बड़ी की खबर नहीं है। लोगों का कहना है कि पहली बार में ही दी गई किटों में काला चना तो किट में था लेकिन चने की दाल गायब थी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!