-छापे के दौरान मिली बढ़ी लापरवाही, हिदायत के साथ कर्मियों को लगाई फटकार।
जसपुर। फनटीवी न्यूज
धान क्रय केंद्र देखने गए एसडीएम ने खाद्व विभागों पर छापा मार दिया। एसडीएम को गोदामों में लापरवाही देखने को मिली। एसडीएम ने अफसरों को मौके पर बुलाकर खांमियॉ गिनाकर फटकारा। खाद्व गोदाम में लापरवाही के लिए एसडीएम खाद्व अफसरों को पत्र भेजेंगे। बता दें कि किसानों की धान खरीद को लेकर सरकार पूरी तरह से अलर्ट है। इसको लेकर प्रशासनिक अफसरों को भी खास हिदायतें दी गई है। इस क्रम में मंगलवार को एसडीएम सुंदर सिंह ने मंडी समिति परिसर में लगे खाद्व विभाग के तौल कांटे का निरीक्षण कर किसानों से जानकारी ली। तथा खरीद अधिकारियों को धान खरीद के निर्देश दिए। इसके बाद एसडीएम ने पास ही बने खाद्य विभाग के दो गोदामों पर छापा मार दिया। छापे के दौरान दोनों गोदामों पर केवल एक ही कर्मी मिलने पर एसडीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने एसएमओ नलनीकांत, केके, पूर्ति निरीक्षक वीपी त्रिवेदी, सुभाष राणा को मौके पर बुला लिया। तथा गोदामों के पास खड़े ट्रक,टाली, टैंपू आदि में भरे राशन के बारे में पूछा। तथा दोनों गोदामों पर एक ही कर्मी के होने पर माल चोरी होने की बात कहते हुए उन्हे फटकारा। एसडीएम ने बताया कि वह इस लापरवाही के बारे में विभागीय अफसरों को पत्र भेजेंगे।

