जसपुर। फन टीवी न्यूज़
कुमाऊं के अपने पहले दौरे पर रामनगर युवा संवाद कार्येक्रम में शामिल होने के लिए निकले आम आदमी पार्टी के कर्नल कोठियाल का कुमाऊं के प्रवेश दुवार जसपुर में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्येकर्ताओ ने नादेही बॉर्डर पहुचने पर उन्हें फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया वही वरिष्ठ नेता अजय अग्रवाल ने कर्नल कोठियाल के चित्र की पेंटिंग की गई तस्वीर कर्नल अजय कोठियाल को भेंट की इसके बाद कर्नल कोठियाल का काफिला रामनगर के लिए रवाना हो गया इस मौके पर अजय अग्रवाल, युनुस चौधरी, सूबा सिंह, राजीव कुमार, मौ. अकरम, अंकुर विश्नोई, नफीस अंसारी, अमिताभ, दिलशाद, नरेश सागर, हरप्रीत हेप्पी, अवतार सिंह, आदि मौजूद रहें।