जसपुर। फन टीवी न्यूज़
नगर पालिका चुनाव का दंगल लगातार दिलचस्प हो चला है। जहॉ भाजपा, कांग्रेस, बसपा, और निर्दलीय प्रत्याशियो के बीच कढ़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है तो वही सभी प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार में अपनी जीत का दम भरते हुए दिख रहे है जैसे जैसे चुनाव नजदीख आ रहा है वैसे ही नगरपालिका के चेयरमेन प्रत्याशियो में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। सभी एक दूसरे की खामिया गिना रहे है। वही बात करें बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियो की तो इस बार भाजपा प्रत्याशी मजबूत स्थित में दिखाई दे रहे है उनको जनसंर्पक और नुक्कड़ सभाओ में जनता का भारी सर्मथन मिल रहा है। तो वही कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव के शुरूआत में हल्के पड़ते हुऐ दिख रहे थे और निर्दलीय प्रत्याशियो का जोर ज्यादा पकड़ वनाये हुऐ था। मगर कांग्रेस की नुक्कड़ सभाओ में नगर के हिन्दु मुस्लिम, सिख और सभी वर्ग के लोगो से मिल रहे सर्मथन से तथा कांग्रेस प्रत्याशी के दमदार घोषणा पत्र से जनता दिन प्रतिदिन कांग्रेस प्रत्याशी के साथ जुड़ रही है और कांग्रेस प्रत्याशी को जनता का भारी सर्मथन मिल रहा है चुनाव में दिन प्रतिदिन निर्दलीय प्रत्याशी कमजोर होते हुऐ दिख रहे है। वही चुनाव में बसपा फाईट से दूर होती हुई दिखाई पड़ रही है। जैसे -जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे ही चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी का कड़ा मुकाबला होता हुआ दिख रहा है। अब जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा यह तो 25 जनवरी को रिजल्ट आने के बाद ही मालूम पड़ेगा।
