ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

जसपुर में कांग्रेस छोड़ कर आये सैकड़ो लोग भाजपा में हुए शामिल

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
भाजपा के सदस्यता अभियान में कांग्रेस छोड़ कर आये लगभग 250 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। भाजपा के सदस्यता अभियान समारोह में पूर्व विधायक डा. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने कांग्रेस छोड़ कर आये डा. एमपी सिंह को सम्मानित किया तथा इसके बाद डॉ. सिंघल ने डा. एमपी सिंह के साथ बड़ी संख्या में नगर एवं देहात से आये करीब 200 महिला-पुरुषों को भाजपा का पटका पहनाकर भाजपा की सदस्यता दिलाई। वही अल्पसंख्यक समाज से प्रधान शाहनवाज, फखरुद्दीन ने भी करीब अपने 50 समर्थकों को पार्टी का पटका पहनाकर भाजपा की सदस्यता दिलाई। कार्यक्रम में एससी आयोग अध्यक्ष मुकेश कुमार, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन, पूर्व विधायक डा. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने कांग्रेस छोड़कर आये लोगो का भाजपा में स्वागत किया तथा भाजपा सरकार की नीतियों के बारे में बताते हुए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने एवं जनजन तक पहुंचाने की अपील की। इस मोके पर सुरेंद्र चौहान, मनोज पाल, डॉ सुदेश कुमार, खड़क सिंह, राजकुमार चौहान तरुण गहलोत आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!