ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

जसपुर में कोरोना अव्यवस्था को लेकर अपनी सरकार पर बरसे भाजपा नेता

-बिना रिपोर्ट दिखाये पॉजिटिव करने एवं कोविड सेंटर में गंदगी और अव्यवस्थायें से नाराज हुए भाजपा नेता, पीएम को पत्र लिखकर बतायेंगे खामियॉ, फेसबुक पर भी कोरोना को लेकर खोली पोल।

जसपुर। फन टीवी न्यूज़

कोविड सेंटरों में कोरोना के उपचार के नाम पर अव्यवस्था से नाराज भाजपा नेता अपनी ही सरकार पर बरस पड़े। उन्होंने कहा कि कोरोना जांच के नाम पर जनता को डराया जा रहा है। जनता के धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। कोविड सेंटरों में गंदगी और अव्यवस्था बनी हुई है। मरीज परेशान है। उन्होंने इस मामले में पीएम को भी पत्र लिखने की बात कही। बता दें कि पिछले दिनों भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय अग्रवाल के पॉजिटिव आने पर उन्हे रूद्रपुर के एक निजी होटल में क्वारंटाइन किया गया था। वहां से आने के बाद उन्हे होम क्वारंटाइन किया गया है। उन्होंने फेसबुक पर भी लाइव आकर कोरोना अव्यवस्था और सरकारी मशीनरी की पोल खोली थी। सोमवार को उनका क्वारंटाइन समय पूरा होने पर उन्होंने कंटेनमेंट जोन में खड़े होकर प्रेस वार्ता की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मांगी। लेकिन उन्हें रिपोर्ट नहीं दी गई। जांच के नाम पर उन्हें रुद्रपुर के एक होटल में ले जाया गया। जहां गंद्गी का अंबार लगा था। पेयजल की भी व्यवस्था नहीं थी।  संक्रमण से बीमारी फैलने की आशंका बनी थी। नो दिन तक होटल में कोई दवाई नहीं दी गई। कोई उपचार नहीं किया गया। होटल से छुट्टी के समय होटल कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी उनसे नो दिन रहने के कागजों पर हस्ताक्षर कराना चाह रहे थे। उन्होंने हस्ताक्षर नहीं किए । आरोप लगाया कि कोरोना पॉजिटिव आने पर उनकी गली को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया।  प्रदेश सरकार जनता के पैसे का दुरुपयोग कर रही है। वही उन्होने स्थानीय प्रशासन पर पक्षपात आरोप लगाया। वहीं, सीएमएस डा. हितेश शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट दिल्ली से आती है। जैसी रिपोर्ट आती है वैसी ही कार्रवाई की जाती है। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद रोगी को कोविड सेंटर भेजा जाता है। वही काविड सेंटरों में गंदगी के फोटो पीड़ितों द्वारा वायरल किए जा रहे है। भाजपा नेता के आरोपों को सही ठहराते हुए रोगियों ने अपने परिजनों को कोविड सेंटरों की गंदगी बदहाली के आदि के फोटो भेजे है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!