जसपुर। फन टीवी न्यूज़
सामाजिक कार्यकर्ता अजय अग्रवाल ने कोरोना ड्यूटी में लगे शिक्षक एवं अधिकारियों को प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया। गुरूवार को बीआरसी सभागार में अजय अग्रवाल एवं उनके साथियों ने कोरोना डयूटी कर रहे 181 शिक्षक समेत बीईओ अनिल कुमार, एबीओ आशाराम चैधरी,शिक्षक संघ अध्यक्ष अमित त्यागी, भूपेंद्र सिंह, पंकज चैहान को सैनिटाइजर, मास्क, स्मृति चिन्ह दिये। साथ ही पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया। शिक्षक संघ ने भी अजय अग्रवाल को इस कार्य के लिए सम्मानित किया। यहॉ ज्येष्ठ प्रमुख गुरताज भुल्लर, मनोज पाल, अंकुर विश्नोई,मुख्तार सिंह, विनीत चैहान, राजीव कुमार,स्वेतांग, नरेश सागर,यासीन नैयर, तसलीम अहमद आदि उपस्थित रहे। वहीं, पूर्व विधायक डा. शैलेंद्र मोहन सिंघल एवं अन्य भाजपाईयों ने भी शिक्षकों को सम्मान दिया।

लॉकडाऊन का पालन को पैदल मार्च
जसपुर। एसडीएम सुंदर सिंह के नेतृत्व में रेडक्रास सोसाइटी एवं व्यापार मंडल के सदस्यों ने नगर के मुख्य मार्गों पर पैदल मार्च निकाल कर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया। साथ ही सभी से मास्क पहन कर सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील की गई। तथा नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। यहॉ एसडीएम सुंदर सिंह, डा. बीएस गौतम, संजय शर्मा, हरिओम सिंह, त्रिलोक अरोरा, नासिर अली, विमल अग्रवाल, नमन कुमार आदि शामिल रहे।
