जसपुर- फन टीवी न्यूज़
नगर में मुख्य गुरुद्वारे के सेवादार जो कोरोनावायरस जैसे घातक बिमारी के प्रकोप में अपनी जान की परवाह किए बगैर गरीब व असहाय लोगों को 24 घंटे लंगर खिलाकर उनका पेट भर रहे हैं ऐसे कोरोना योद्धाओं को वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी अजय अग्रवाल ने तलवार, पन्ना एवं स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित किया।

वही उन्होने सप्लाई इंस्पेक्टर एवं सहायक कर्मियों एवं घर-घर गैस की सुविधा पहुंचा रहे इंडेन गैस के कर्मचारी एवं सहायक कर्मियों को सैनिटाइजर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अशोक सिद्धू, देवेंद्र सिंह, सतवंत सिंह, दीदार सिंह, सुरेंद्र सिंह, गुरमेज सिंह, अमनदीप, बाबा रणजीत सिंह, बाबा बलराम सिंह, कमल सैनी, अमन सैनी, गुरप्रीत सिंह, राजीव कुमार, गुरपेज सिंह, ललित शर्मा, नरेश सागर, उपस्थित रहे।


