सोशल मीडिया के फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सअप पर पूरे दिन चलता रहा बधाईयो का सिलसिला
जसपुर। फन टीवी न्यूज़
नगर एवं क्षेत्र में विधायक आदेश सिंह चौहान का 55वां जन्मदिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। विधायक आदेश सिंह चौहान के 55 वें जन्म दिवस के उप्लक्ष में उन्हे जन्म दिन की बधाई देने वाले उनके सर्मथको ने नगर के मुख्य स्थानो पर फलैक्सी के माध्यम से उन्हे जन्मदिन मुबारक की मुबारकबाद दी।

वही उनका जन्मदिन ग्राम रायपुर ढकिया में मनमोहन सिंह के घर परर, लकड़ी मंडी में नूरी मार्किट पर, सुभाष चौक प, घास मंडी, सलेक्शन फुट बियर पर, वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के द्वारा केडीके कॉम्प्लेक्स में और क्षत्रिय महासभा द्वारा शैलेन्द्र गहलोत के निवास पर तथा काशीपुर र्मे संदीप सहगल के कार्यालय पर एवं संजीवनी हॉस्पिटल में, ग्राम रहमापुर में कौशल चौहान के घर पर, गा्रम राजपुर में तथा नौशाद सम्राट के कार्यालय पर केक काटकर धूमधाम के साथ मनाया। इस मौके पर कांग्रेसियो एवं विधायक के सर्मथको ने उनकी दीर्घ आयु की कामना करते हुए उन्हे बधाई दी।

वही उनके चाहने वालो ने जन्म दिवस की बधाई देने का सिलसिला सोशल मीडिया के फेसबुक, टवीटर, इंस्टाग्राम और व्हाटसअप पर पूरे दिन चलता रहा विधायक आदेश चौहान ने अपने जन्मदिवस को खास बनाने एवं उन्हे शुभकामनाऐं व्यक्त करने पर सभी नगर व क्षेत्रवासियो का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर गजेन्द्र चौहान, इख्तियार बब्लु, डॉ. एमपी सिंह, रवि डोगरा, सुखदेव सिंह, नीरज विश्नोई मौ. आरिफ, डॉ शुभ, नईम प्रधान, आफताब, हिमांशु, राहुल बंटी, राजकुमार चौहान, शैलेन्द्र गहलौत, आदित्य गहलौत, दूल्हे खां, मजनू, मौ फईम, सलीम इदरीसी, आदि मौजूद रहे।


