ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

जसपुर में दिन दहाड़े ग्यारह बार चाकु से किये हमले में वृद्ध को मौत के घाट उतारा

घटना स्थल की सीसीटीवी फुटेज वायरल, शहर में दहशत का माहौल

जसपुर। फन टीवी जसपुर
एक वृद्ध को समझौते के लिए उसके घर से बुलाकर तीन युवकों ने चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी पुलिस ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया है मोहल्ला नई बस्ती निवासी गुच्छन खां 60 वर्ष आराम लकड़ी मंडी में आरा मशीन पर मजदूरी करता था उसके दो पुत्र दो पुत्रियां हैं मृतक की पत्नी रेहाना ने बताया शनिवार की शाम को उसके बड़े पुत्र नदीम का उसके तीन दोस्तों से 3 सौ रुपए को लेकर झगड़ा हुआ था उन्होंने उसका मोबाइल भी छीन कर रख लिया था नदीम ने घर आकर सारी बात बताई थी।

रविवार की शाम को 4 बजे एक युवक का फोन आया था उसने कहा था कि वह रात हुए झगड़े का फैसला करा देगा उसे भेज दो तब उसने अपने पुत्र को नहीं भेजा और अपने पति को भेज दिया था शाम को 6बजे उसे सूचना मिली कि तीन युवकों ने उसके पति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हत्यारे हत्या कर फरार हो गए वृद्ध राष्ट्रीय राजमार्ग पर धर्म कांटे के पास तड़पता रहा तभी कुछ लोगों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया ईएमओ सुशांत ने बताया अस्पताल पहुंचने से पूर्व उसकी मौत हो चुकी थी उसकी मौत अत्यधिक रक्तस्राव के कारण हुई है मृतक के शरीर पर चाकू के 11 निशान हैं

सरकारी अस्पताल में मौके पर पहुंचे विधायक आदेश चैहान ने मृतक के परिजनो को सांतवना दी वही मौके पर पहुंचे एएसपी राजेश भट्ट से हत्यारो को जल्द पकडने की बात कही एएसपी राजेश भट्ट ने बताया की अब तक की जांच में पता चला है की तीन युवकों के उस पर 1500 रुपए उधार थे इसी के लेनदेन को लेकर वृद्ध की हत्या की गई है हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए दो पुलिस टीमों का गठन किया गया है पुलिस हत्यारो को पकड़ने के लिए वायरल हुई सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने में जुट गई है। वही दिन दहाड़े हुई हत्या से शहर में दहशत का माहोल पसरा हुआ है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!