ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

जसपुर में दिन निकलते ही दो युवकों पर जानलेवा हमला

-प्रेम प्रसंग का बताया गया मामला, आरोपी युवक ने तेजी से आकर व्यायाम कर रहे युवकों पर लकड़ी से किया वार, गंभीर रूप से घायल कर भागा ।
-सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात वीडियो वायरल, एक घायल युवक को काशीपुर के निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया मुकदमा दर्ज।

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
दिन निकलने के बाद व्यायाम कर रहे दो युवकों पर अचानक आए एक युवक ने हमला बोल दिया ।आरोपी युवक ने दोनों युवकों पर तब तक भारी लकड़ी से वार किया,जब तक वह लहूलुहान होकर बेहोश नहीं हो गए । इस दौरान कई लोग घटना को होते देखते रहे लेकिन किसी ने भी दोनों युवकों को बचाने की कोशिश नहीं की। हादसे के बाद घायलों को सरकारी अस्पताल में लाया गया। जहां पर एक युवक की हालत नाजुक होने पर उसे काशीपुर के निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। घायल युवक के भाई ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। घटना की वीडियो शहर में तेजी से वायरल हो रही है। मोहल्ला जुलाहान निवासी मो. वसीम पुत्र शमशाद हुसैन एवं मो. आसिफ पुत्र जरीफ रोजाना की भांति खेड़ा रोड पर घूमकर व्यायाम कर रहे थे।तभी तेजी से आये मोहल्ला नईबस्ती भट्टा निवासी मो. अमान पुत्र असगर हुसैन ने लकड़ी की फंटी से दोनो के सिर में जान से मारने की नियत से हमला बोल दिया।इससे पहले दोनो युवक समझते,तब तक आरोपी युवक ने दोनो युवको के सर पर वार कर लहुलहान कर दिया। कुछ देर बाद दोनों युवक बेहोश हो गए खास बात यह है कि हमले के दौरान कई लोग आरोपी के आसपास मंडराते रहे लेकिन किसी ने भी युवकों को बचाने की कोशिश नहीं की इस घटना के फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए घटना के बाद मौके वहाॅ मौजूद लोग दोनों युवकों को सरकारी अस्पताल ले गए जहां पर वसीम की हालत नाजुक होने पर उसे काशीपुर के निजी अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है। घायल के भाई समर हुसैन पुत्र शमशाद हुसैन ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है। वही पुलिस आरोपी की तजाश में जुट गई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!