जसपुर। शासन से नामित चार सभासदों को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई गई। पालिका परिसर में नामित सभासद धमेंद्र जोशी, विमल चौहान, कुंलवंत सिंह, विमल वर्मा को ईओ नजर अली ने पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई।पूर्व विधायक डा. शैलेंद्र मोहन सिंघल, पालिकाध्यक्ष मुमताज बेगम, ईओ नजर अली, ने नामित सभासदों से पालिका एवं जनहित में काम करने की अपील की। यहॉ सुधीर विश्नोई, फईम अहमद, हाजी यूसूफ, दानिश, सईद अहमद, हाजी राशिद, आदि मौजूद रहे

