ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

जसपुर में पूर्व विधायक ने चिन्हित 230 श्रमिकों को बांटी राशन किट

-पूर्व विधायक ने ग्राम ध्याननगर एवं गढ़ीनेगी में अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों को दी किट

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत दो सौ तीस निर्माण श्रमिकों को पूर्व विधायक ने राशन किट बांटी।उन्होंने भाजपा की नीतियों के बारे में ग्रामीणों को बताया।
ग्राम ध्यानगर एवं गढ़ीनेगी पहुंचे पूर्व विधायक डा. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने योजना का शुभारंभ करते हुए बोर्ड में पंजीकृत एवं चिन्हित ग्राम ध्याननगर के एक सौ एवं गढ़ीनेगी के एक सौ तीस गरीबों को राशन किट बांटी।इस दौरान डा. सिंघल ने ग्रामीणों को भाजपा सरकार की उपलब्धि गिनाई। तथा भाजपा से जुड़ने की अपील की। सिंघल ने बताया कि योजना का शुभारंभ कर दिया गया है। पहले दिन दो गांवों में राशन किट बांटी गई है। पूरे ब्लाक एवं नगरीय क्षेत्र में चिन्हित लोगों को किट दी जायेगी। बताया कि जो गरीब चिन्हित नहीं है,और उनके पास श्रमिक कार्ड है। उन्हें भी किट दी जायेगी। मौके पर ग्राम प्रधान ममता देवी,श्रम प्रवर्तन अधिकारी एचआर आर्य,बोर्ड सदस्य अमित सिंह, सुरेंद्र सिंह,दीपक गोस्वामी,ओमप्रकाश सिंह, मुनिकांत,अंकुर सक्सेना, अनिल नागर आदि मौजूद रहे

Leave a Comment

error: Content is protected !!