जसपुर। फन टीवी न्यूज
जसपुर में नगर एवं देहात के 18 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसमे दो महिलाऐं भी शामिल है। कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब बढ़कर 80 हो गई है। जिसमे 49 पीड़ित स्वस्थ होकर घर लौट आए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एच के शर्मा ने बताया कि नगर में 1 चमन बाग निवासी, 3 नत्था सिंह निवासी, 3 शिव विहार काॅलोनी निवासी जिसमे दो महिलाऐं है 1 जटवारा निवासी, 1 गुजरातियान, 1 चैहानान, 1 वैशाली काॅलोनी, तथा 1 किलावली, 1 दादूवाला, 1 महुबाडावरा, 1 भगवंतपुर, 1 श्यामनगर, 1 मनोरथपुर, स्थानो के निवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है यह सभी संक्रमण के संपर्क में आने के कारण पीड़ित हुए हैं सीएमएस एसके शर्मा ने बताया इनके सैंपल जांच के लिए 16 जुलाई को भेजे गए थे। सभी को उपचार के लिए रुद्रपुर जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। उन्होने बताया इनके संपर्क में आए लोगों की जाॅच कराये जाने को जानकारी ली जा रही है। वही उन्होने नगर व क्षेत्र की जनता से घरो से बाहर न निकलने की अपील की वही उन्होने बताया कि जिसको भी खाॅसी, बुखार या गले दर्द की शिकायत है तो वह सुबह 10 बजे से 12 बजे तक सरकारी अस्पताल में आकर अपनी कोविड- 19 की जाॅच करा सकता है।


