जसपुर। फन टीवी न्यूज़
प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते भाजपा नेता की गली को कंटेनमेंट जोन घोषित कर पुलिस प्रशासन को बैरिकेडिंग कर सील करने के आदेश दिए है। नगर में स्थित अजय अग्रवाल वाली गली,चुने वाली गली, ठाकुर मंदिर वाली गली, राधा कृष्ण मंदिर वाली गली, आर्ये समाज वाली गली को 26 जुलाई तक कंटेन्मेंट जोन बनाया है जिसमे पूर्ण रूप से लॉकडाउन रहेगा चिकित्सा अधीक्षक डा. हितेश शर्मा ने बताया कि भाजपा नेता की गली में करीब 75 लोग रहते है। उनकी सुरक्षा को देखते हुए कंटेंनमेंट जोन घोषित किया गया है कंटोनमेंट जोन में मंगलवार को डॉक्टरो की टीम सभी की कोरोना जांच की सेम्पलिंग करेगी कोतवाल एनबी भटट ने बताया कि कंटोनमेंट जोन में पुलिस कर्मी भी तैनात किए जाएंगे. कंटेन्मेंट जॉन को छोड़कर बाकी शहर में पूर्व की तरह ही रहेगी बाजार खोले जाने और सड़कों पर आवाजाही की वयवस्था।


