ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

जसपुर में बैंक कर्मी समेत 6 कोरोना पॉजिटिव

जसपुर । एक बैंक कर्मी समेत 06 लोगों में कोरोना के लक्षण मिले है। अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 180 के कीब पहुंच गई है। जबकि इनमे आधे लोग स्वस्थ होकर घर लौट आए हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डा. एचके शर्मा ने बताया के सोमवार को मोहल्ला दिल्लासिंह में 81 लोगों के रेपिड टेस्ट किए गए है। वहां पर तीन पॉजिटिव आये है। जबकि अस्पताल में चालीस लोगों के टेस्ट हुए। इनमे बैंक कर्मी समेत तीन पॉजिटिव आये है। इसके अलावा 36 लोगों के सैंपल जांच को दिल्ली भेजे गए है। बताया कि छह पॉजिटिव लोगों को कोविड सेंटर भेज दिया गया है। वहीं, आशा कार्यकत्री एवं वार्ड सभासद रूपा देवी ने मोहल्ला दिल्लासिंह में कोरोना पॉजिटिव द्वारा अभद्रता करने की शिकायत सीएमएस से की है। सीएमएस ने पुलिस को सूचित कर कार्रवाही की बात कही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!