जसपुर। फन टीवी न्यूज़
नगर में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। कोरोना पॉजिटिव संख्या अब 56 हो गई है। जिसमें लगभग 35 लोगो के आसपास उपचार के बाद टीक हाक गये है वाकी का उपचार चल रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सीएमएस डॉक्टर एचके शर्मा ने बताया कि मोहल्ला नई बस्ती निवासी व्यक्ति तीन दिन पूर्व ओपीडी में जांच के लिए आया था। उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी। बुखार होने के कारण जांच के लिए उसके सैंपल भेजे गए थे। वह जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उसे उपचार के लिए रुद्रपुर जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। उसके परिवार के सदस्यों को होम क्वारंटाइन किया गया है। जिनके जाॅच सेंपल भी लिए जायेगे।


