ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

जसपुर में मिले दो ओर कोरोना पॉजिटिव प्रसाशन सर्तक

जसपुर- फन टीवी न्यूज़
जसपुर में तीन दिन पूर्व क्वारंटाइन किये दो युवको की कोरोना जाॅच रिर्पोट पाॅजिटिव आई है। जिससे प्रसाशन और सर्तक हो गया है बतादे कि तीन दिन पूर्व दो युवक मुम्बई से ट्रक द्वारा नजीबाबाद पहुंचे थे नजीबाबाद से पैदल चलकर युवक जसपुर वार्डर पहुचे थे वार्डर पर प्रशासन ने दोनो की जांच कर के टीआरसी में क्वॉरेंटाइन कर दिया था। जिनकी जांच रिपोर्ट आज पॉजिटिव आ गई है।

वही सीएचसी के डाॅ. नरेश ने बताया कि जसपुर में अब तक बाहर से पहुचे कोरोना पॉजिटिव लोगों जी संख्या चार हो गयी है संक्रमित युवको को प्रसाशन सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजने की तैयारी कर रहा है उन्होने कोरोना पॉजिटिव युवको की उम्र 21 साल और एक मौ. नई वस्ती डेरिया तथा दूसरा मौ. नत्था सिंह निवासी निवासी बताया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!