ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

जसपुर में राशन डीलर एसो. अध्यक्ष को पुत्री दामाद ने दी धमकी

जसपुर।
राशन डीलर एसो. अध्यक्ष ने अपनी पुत्री और दामाद पर उनसे मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। मोहल्ला गुजरातीयान निवासी देवेंद्र सिंह ने कहा कि उसने अपनी पुत्री की शादी संजय सिंह निवासी उन्नाव यूपी से की थी। उनका एक पुत्र अरनव है। जिसकी आयु 12 वर्ष है। दामाद संजय सिंह की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। उसकी पुत्री ने दूसरी शादी अतुल शर्मा से कर ली अतुल शर्मा उसके नाती के साथ दुर्व्यवहार करने लगा। तंग आकर उसका नाती उसके पास रहने लगा। 13 जुलाई की रात्रि 10 बजे उसकी पुत्री और दामाद ने उसके घर आकर अभद्र व्यवहार कर मारपीट की। जान से मारने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। कोतवाल जेएस देउपा ने बताया की घटना की जांच की जा रही है

Leave a Comment

error: Content is protected !!