निवर्तमान योजना आयोग उत्तराखंड के अध्यक्ष विनय रोहेला का प्रयास सफल, परिवहन निगम के अधिकारी पैमाईस कर भूमि को अपने अंडर में लेगें, कुछ सप्ताह में अफजलगढ़ रोड पर स्वागत मंडप के निकट अस्थाई रूप से शुरू होगा बसो का आवागम
जसपुर। फन टीवी न्यूज़
निवर्तमान योजना आयोग उत्तराखंड के अध्यक्ष विनय रोहेला ने आवास विकास स्थित अपने निवास पर पत्रकारो से वार्ता कर बताया कि उनके द्वारा 2011 में जसपुर में रोडवेज स्टेशन स्थापित किये जाने को लेकर राज्यपाल के द्वारा अधिसूचना जारी की गई थी जिसमें कुछ लोगो के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में स्टे लगबा दिया गया था उन्होने बताया कि उनके प्रयास से मामले में कई मीटिग शासन तथा मुख्य सचिव के साथ की गई जिसमें सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगे स्टे को खरिज कर दिया गया है। उन्होने बताया कि 2011 में जसपुर में रोडवेज स्टेशन स्थापित किये जाने को लेकर जो राज्यपाल के द्वारा अधिसूचना जारी की गई थी। उसमे जमीन का अधिकरण राजस्व विभाग द्वारा करके परिवहन विभाग को आवंटित हो गई है उन्होने बताया कि अफजलगढ़ रोड पर स्वागत मंडप के निकट स्थित भूमि का परिवहन विभाग के अधिकारी नायाब तहसीलदार के साथ मिलकर उक्त भूमि की पेमाइश करके अपने अंडर में ले लेगे वही विनय रोहेला ने बताया कि लगभग एक या दो सप्ताह बाद अस्थाई रूप से बसो का रूकना एवं आना जाना शुरू हो जायेगा जल्द ही एक आधुनिक रोडवेज बस अडडा जनता को मिलेगा। वही प्रेस वार्ता में मौजूद एजीएम काठगोदम महेन्द्र कुमार ने बताया की रोडवेज बस अडडे के आधुनिकरण को डीपीआर बना कर शासन को भेजा जायेगा तब तक के लिए रोडवेज बस अडडे की अस्थाई व्यवस्था की जायेगी बसो का संचालन व आवागमन तथा यात्रियो व अधिकारयो बैठने की व्यवस्था की जायेगी। मौके पर रोडवेज निर्माण शाखा काठगोदाम के एजीएम महेन्द्र कुमार, रोडवेज संचालन काशीपुर के एजीएम आर सी पांडे, नायाब तहसीलदार भुवन चन्द्र, चेयरमेन प्रतिनिधि मौ राशिद, कुलवंत सिंह, मनोज बंसल, आदि मौजूद थे।






