ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

जसपुर में हर्षोउल्लास के साथ मनाया 75वां स्वतंत्रता दिवस

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
स्वतंत्रा दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया जसपुर में विधायक आदेश चौहान ने अपने कार्यकर्ताओ के साथ नगर में प्रभात फेरी निकाली एवं नगर में स्थापित महान विभूतियो की मूर्तियो पर मार्ल्यापण किया तथा बाजार चौक पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक आदेश चौहान ने 9 बजे ध्वजारोहण किया एवं सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये।

वही कोतवाली प्रांगण में जेएस देउपा ने ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितिरत किया। एसडीएम कार्यालय में एसडीएम सुंदर सिंह ने ध्वजारोहण किया। वही नगर के झंडा चौक पर एसडीएम सुदर सिंह, नगर अध्यक्ष मुम्ताज बेगम, पुर्व दर्जा मंत्री विनय रोहेला ने ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरित किया। पूर्व विधायक डॉ शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने शहीद स्थल मुरलीवाला में ध्वजारोहण किया।

इस मौके पर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के 75 साल पूरे हो गए है इन 75 सालों में देश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है एसडीएम सुंदर सिंह ने कहा कि देश को आजादी दिलाने वाले उन सभी महान विभूतियों को याद करने का समय है जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुऐ देश की आजादी के लिए अपना वलिदान दिया।

वही नगर के विभिन्न, स्कूल कॉलेज, मदरसो, सरकारी कार्यालयो आदि स्थानो पर ध्वजारोहण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये एवं विभिन्न संगठनो के द्वारा वृक्षारोपण कर हर्षोउल्लास के साथ 75वां स्वतंत्रा दिवस मनाया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!