ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

जसपुर में हुआ सेवा मेडिकल का शुभारंभ

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
नगर में काली मंदिर रोड पर सरकारी अस्पताल के निकट सेवा मेडिकल का शुभारंभ उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर मौ. इदरीस ने फीता काटकर किया। वही आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय अग्रवाल व अल्पसंखयक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. युनुस चौधरी ने सब इंस्पेक्टर मौ. इदरीस एवं मेडिकल संचालक डॉ. मौ0 दिलशाद को पुष्प गुच्छ भेंट कर मुबारकबाद दी ।

वही सेवा मेडिकल के संचालक डॉ. मौ0 दिलशाद ने बताया कि उनके द्वारा नगर में सेवा पैथलोजी लैब द्वारा कम दरो पर खून की जांच की सुविधा नगरवासियो को दी जा रही है उन्होने बताया कि अब उनके द्वारा सेवा मेडिकल की शुरूआत की गई है जिससे जनता को सभी प्रकार की दवाईया सस्ती दरो पर उपलब्ध की जायेंगी। मौके पर मौ. इदरीस, अजय अग्रवाल, डॉ. युनुस चौधरी, डॉ. मौ0 दिलशाद नफीस अंसारी, मौ. अकरम, शाहि सलमानी, नरेश सागर आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!