ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

जसपुर विधानसभा में होगा सड़क मार्गों का नवीनीकरण : सिंघल

जसपुर। फनटीवी न्यूज़
पूर्व विधायक डॉ शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने बताया कि राज्य योजना के अंतर्गत जसपुर- अमानगढ़- पतरामपुर मार्ग, ग्राम गढ़ीनेगी में आदर्शनगर मेन रोड तक मार्ग ,निवारमंडी से रामनगर वन मार्ग, रायपुर-नादेही शुगर मिल मार्ग , रा०मा० 734 से गढ़ीहुसैन होते हुए कलियावाला-कल्याणपुर मार्ग, भरतपुर-केसरीपुर गणेशपुर होते हुए करनपुर मार्ग, भगवन्तपुर मंझरा- वीरपुरी बगीची होते हुए रा०मा० 74 को जोड़ने वाले मार्ग का नवीनीकरण होगा। जिसकी स्वीकृति वित्त विभाग से होने के बाद टेंडर प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है, जिनमे से कुछ कार्य प्रगति पर हैं तथा कुछ का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा। जिसके लिए पूर्व विधायक डॉ शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने मुख्यमंत्री और सांसद अजय भट्ट का आभार जताया है। पूर्व विधायक डॉ शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने बताया कि इसके अतिरिक्त भी उनके द्वारा सांसद अजय भट्ट को केंद्रीय विशेष सहायता निधि के अंतर्गत लगभग 4.31 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित लगभग 19 किमी० मार्गो के नवीनीकरण के प्रस्ताव भेजे गए हैं जिनमे ग्राम मकोनिया से धर्मपुर चौराहे होते हुए जसपुर – धामपुर( भूतपुरी) मार्ग को मिलाने वाले मार्ग, बाबरखेड़ा-लालपुर से रा०मा० 734 तक मार्ग, जसपुर से कलियावाला टांडा प्रभापुर मार्ग, रा०मा० 734 से दादुवाला मार्ग ,जसपुर कासमपुर मुरलीवाला भायपुर मार्ग, गोविंदपुर से हिडिंबा देवी मंदिर मार्ग, रा०मा०734 से थांडी फार्म मार्ग, सरवरखेड़ा से मेहरोत्रा फार्म होते हुए मिस्सरवाला मार्ग । मा० सांसद महोदय जी ने शीघ्र ही इस पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।इस अवसर पर सुरेंद्र चौहान जी, अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार जी, नगर अध्यक्ष सुधीर विश्नोई जी, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष राजकुमार गुम्बर और विनीत चौहान,वीरेंद्र चौहान जी, तरुण गहलोत जी,डॉ सुदेश चौहान जी, विनोद प्रजापति जी, राजकुमार गुम्बर जी, ब्रजवीर चौधरी जी, रणवीर चौधरी जी, डॉ शिवकिशोर रुहेला जी, ब्रहम्मानन्द जी, अभिषेक चौहान, सलीम अहमद जी, उमा विश्नोई जी, आंनद कुमार जी, भूदेव सिंह चौहान जी, आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!