पूर्व विधायक डॉ. सिंघल ने समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य को अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र में निर्माण का प्रस्ताव भेजा था
जसपुर। फन टीवी न्यूज़
पूर्व विधायक डॉ शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि जसपुर विधानसभा में 60 लाख रुपए की लागत से दो बारात घरों का निर्माण होगा। पूर्व विधायक व भाजपा नेता डॉ सिंघल ने बताया कि उनके द्वारा समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य जी को जसपुर विधानसभा के दो अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र जिनमे वाल्मीकि बस्ती,मो०-नत्था सिंह,जसपुर तथा ग्राम-श्यामनगर में बारात घरों के निर्माण का प्रस्ताव भेजा था, जिसे माननीय मंत्री जी ने स्वीकार करते हुए उक्त स्थानों पर बारात घर के निर्माण के लिए 30-30 लाख रुपए स्वीकृत किये हैं, जिनकी वित्तीय व प्रशासकीय स्वीकृति भी हो चुकी है। अब शीघ्र ही उक्त स्थानों पर बारात घरों का निर्माण प्रारम्भ होगा।

पूर्व विधायक डॉ सिंघल में बताया कि इससे पूर्व भी विधायक रहते हुए उनके द्वारा मोहल्ला-दिल्ला सिंह, ग्राम-तालबपुर, ग्राम-भगवंतपुर, ग्राम-भरतपुर और ग्राम गढ़ीनेगी में भी अनुसूचित बाहुल्य क्षेत्रों में बारात घरों का निर्माण कराया था। पूर्व विधायक डॉ सिंघल ने उक्त कार्यो की स्वीकृति के लिए मा०मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी और समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य जी का आभार जताया। इस अवसर पर अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, सुरेंद्र चौहान, सुधीर विश्नोई, विनीत चौहान, राजकुमार गुम्बर, डॉ सुदेश, विनोद प्रजापति, तरुण गहलोत, रामकुमार वाल्मीकि, कैलाश वाल्मीकि, महेंद्र राही, आंनद कुमार, अमित गोल्डी, ग्राम प्रधान मोनू, कंचन सिंह, राकेश पवार, शुभम आर्य मौजूद रहे।