ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

जसपुर विधानसभा 62 का प्रभारी बनाऐं गये आप के डॉ युनुस चौधरी

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
डॉक्टर यूनुस चौधरी प्रदेश अध्यक्ष आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा को विधानसभा जसपुर 62 का प्रभारी बनाए जाने पर सभी क्षेत्र वासियों की ओर से शीर्ष नेतृत्व का आभार विशेषकर माननीय राष्ट्रीय संयोजक आम आदमी पार्टी श्री अरविंद केजरीवाल श्री मनीष सिसोदिया, श्री दिनेश मोहनिया, प्रभारी कर्नल अजय कोठियाल, दीपक वाली, इन सब का और आम आदमी पार्टी का विशेष आभार ब्यक्त किया है। डॉ चौधरी ने एक सबाल के जबाब में कहा कि पार्टी ने मुझ पर जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर में हर हालत में खरा उतरने के लिए तैयार हूं।

औऱ उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने बनाने के लिए औऱ उत्तराखंड प्रदेश को बीजेपी औऱ कांग्रेस से बचाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे व अपने उत्तराखंड बासियों के लिए रोजगार के लिये ऐसी योजना लेकर आएंगे जिससे उत्तराखंड में पहाड़ से पलायन रुक सकें और हर उत्तराखंड बासियों को रोजगार मिल सके विधानसभा जसपुर की जनता आभार व्यक्त करती है की अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ युनुस चौधरी को 62 विधानसभा जसपुर का प्रभारी बनाए जाने पर क्षेत्रवासियों ने और पूरी 62 विधानसभा ने बहुत जोरदार स्वागत किया। और हजारों की संख्या में लोगों ने रोड पर आकर डॉक्टर यूनुस चौधरी का माल्यार्पण कर स्वागत किया जिससे क्षेत्र में बहुत हर्ष की लहर है ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!