जसपुर। फन टीवी न्यूज़
विधान सभा क्षेत्र की सड़कों के डामरीकरण एवं मरम्मत के लिए मुख्यमंत्री केे दो करोड़ रुपए स्वीकृत करने पर पूर्व विधायक ने सीएम एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का आभार जताया है। पूर्व विधायक डा. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने जारी विज्ञप्ती में कहा है कि उन्होंने बीते दिनों सीएम से जसपुर, धामपुर, जसपुर से काशीपुर, जसपुर से पतरामपुर, अंगदपुर,गढ़ीनेगी बैलजुड़ी, कासमपुर, मुरलीवाला, निवारमंडी, मेघावाला, भगवंतपुर, मझरा, वीरपुरी, बगीची, राष्ट्रीय राजमार्ग से जसपुर को जोड़ने वाले सभी मार्गों के डामरीकरण तथा मरम्मत कराए जाने की मांग की थी। इस कार्य हेतु सीएम ने रकम स्वीकृत कर दी है
