जसपुर
पूर्व विधायक और भाजपा नेता डॉ शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि जसपुर काशीपुर बाईपास मार्ग का निर्माण लगभग पूर्ण होने की कगार पर है, और इसके साथ ही जसपुर-काशीपुर नगरीय मार्ग को NHAI द्वारा राज्य सरकार को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया भी प्रारम्भ हो चुकी है यह मार्ग बहुत ही जीर्ण-क्षीण हालत में हैं। इस मार्ग के पुनर्निर्माण हेतु केंद्र सरकार के भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा लगभग साढ़े 23 करोड़ की धनराशि स्वीकृत कर दी गयी है। जिसके तहत जसपुर में फीका पुल से जसपुर नगर होते हुए शिवराजपुर पट्टी तक और ग्राम कुंडा से सरवरखेड़ा तक मार्ग का लगभग 10.5 करोड़ रुपए की लागत से पुनः निर्माण होगा।

फिर सरवरखेड़ा से काशीपुर नगर होते हुए सुल्तानपुर पट्टी तक मार्ग का निर्माण लगभग 13 करोड़ रुपए की लागत से होगा। पूर्व विधायक डॉ सिंघल ने बताया कि उनके द्वारा लगभग 2 वर्ष पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी को जसपुर से सुल्तानपुर पट्टी तक मार्ग के पुनः निर्माण के लिए पत्र सौंपा था। और लोक निर्माण विभाग खंड काशीपुर द्वारा भी इस सड़क का आकणन तैयार करके राज्य सरकार को भेजा गया था। जिस पर राज्य सरकार द्वारा कार्यवाही करते हुए केंद्र सरकार को अनुरोध पत्र भी भेजा गया था। जिसके फलस्वरूप केंद्र सरकार द्वारा धनराशि भी स्वीकृत हो चुकी है और अब शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारम्भ होगा।पूर्व विधायक और भाजपा नेता डॉ सिंघल ने जसपुर से काशीपुर नगर होते हुए सुल्तानपुर पट्टी तक मार्ग के पुनः निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत होने पर केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी और माननीय मुख्यमंत्री जी और सांसद महोदय का आभार जताया है।

इस अवसर पर अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, सुरेंद्र चौहान, नगर मण्डल अध्यक्ष सुधीर विश्नोई, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष राजकुमार गुम्बर और विनीत चौहान , तरुण गहलोत , डॉ सुदेश चौहान, विनोद प्रजापति, रणवीर चौधरी, भूदेव सिंह, खड़क सिंह चौहान, शिवकिशोर रुहेला, ब्रजवीर चौधरी, उमा विश्नोई, अभिषेक चौहान, सलीम अहमद, विशाल कश्यप, प्रेम कश्यप, कृष्ण कुमार आदि लोग मौजूद रहे।






