ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

डीएम ने जसपुर तहसील और एसडीएम कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

जसपुर। समीर परवेज़
उधमसिंहनगर जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने जसपुर तहसील और एसडीएम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। डीएम वसूली को छोड़कर अन्य कामों से संतुष्ठ दिखी जिलाधिकारी ।इस दौरान डीएम ने नागरिकों की समस्याये भी सुनी। डीएम ने एसडीएम कार्यालय, कोर्ट का निरीक्षण कर 143 के बारे में जानकारी लेकर सर्तकता से काम करने को कहा। उन्होंने पेंडिंग केसों को रोज निपटाने के निर्देश दिए। तहसील में तहसीलदार विपिन पंत और आरके लवकेश शर्मा से रूके दाखिल खारिज और विवादिन केसों के बारे में पूछकर उन्हे जल्द निपटाने को कहा। उन्होंने नागरिकों की खतौनी तत्काल देने एवं स्वामित्व योजना के पेंउिंग दस गांवों की रिपोर्ट एक सप्ताह में पूरी करने के निर्देश दिए। ई डिस्ट्रिक्ट में कोई शिकायत लंबित न होने पर एसडीएम सुंदर सिंह और लिपिक विंतेश सक्सेना की प्रशंसा की। डीएम ने पूर्ति निरीक्षक वीपी त्रिवेदी से पात्रों को समय से राशन दिलाने एवं कम्प्यूटर से उड़े डाटा को रिकवर करने के निर्देश दिए। वकीलों ने स्टांप डयूटी को लेकर डीएम से शिकायत की। साथ ही बार में उनका स्वागत किया। निरीक्षण के दौरान डीएम, जनता का काम करने, शिकायत न मिलने की बात कहती रही। वही डीएम ने एसडीएम के कहने पर तहसील भवन निर्माण स्थल को देखा। डीएम ने एसडीएम से इस बाबत पूरी जानकारी ली। बताया गया कि कई वर्ष पहले भवन निर्माण को पचास लाख रूपये आये थे। भवन का बेस तैयार कर दिया गया है। रकम के अभाव में भवन नहीं बन सका। डीएम ने बताया कि प्रकरण में पूरी जानकारी लेकर रिपोर्ट शासन को भेजी जायेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!