जसपुर। फन टीवी न्यूज़
नगर के ईदगाह रोड पर आम आदमी पार्टी का विशाल सदस्यता ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों युवाओं ने अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष डॉ युनुस चौधरी के समक्ष पार्टी का दामन थामा वही डॉ युनुस चौधरी ने जहीर आलम और मौहम्मद दानिश को बूथ प्रतिनिधि की जिम्मेदारी सौप कर उन्हे प्रमाण पत्र सौपे। कार्यक्रम में डॉ युनुस चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी में आये सभी कार्यकर्ताओ का स्वागत है उन्होने सभी से पार्टी की विचार धारा से जुड़कर पार्टी को मजबूत वनाने की बात कही। इस मौके पर डॉ युनुस चौधरी, सूबा सिंह, नफीस आजाद अंसारी मौ. अकरम शाहरूख चौधरी आदि मौजूद रहें।

