जसपुर। फन टीवी न्यूज़
ग्राम सभा लक्ष्मीपुर खेड़ा में आयोजित विशाल जनसभा में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा पार्टी के उत्तराखंड सीएम फेस कर्नल अजय कोठियाल द्वारा दूसरी गारंटी योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डा. यूनुस चौधरी ने कहा कि केजरीवाल की दूसरी गारंटी यानि रोजगार गारंटी के तहत आम आदमी पार्टी द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में रोजगार गारंटी कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिससे यह पता लग सकेगा कि उत्तराखंड में आज भी कितनी बड़ी संख्या में बेरोजगार उत्तराखंड में निवास कर रहे हैं और उनके पास रोजगार नहीं है।

डा. यूनुस चौधरी ने बताया कि आप के रोजगार गारंटी अभियान को हर विधानसभा में घर-घर तक आप कार्यकर्ता पहुंचा रहे हैं। अभियान के अंतर्गत युवाओं के रजिस्ट्रेशन भी करवाए जा रहे हैं, ताकि सरकार बनते ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार और बेरोजगारी भत्ता मिल सके। इस विशाल सभा में विपिन कुमार संगठन मंत्री, देवेंद्र कुमार, नमन सिंह, मनप्रीत सिंह, बलविंदर सिंह, आशीष कुमार, सतविंदर सिंह, मोहम्मद अकरम, नगर अध्यक्ष शादाब कमाल, वसीम सिद्दीकी प्रदेश सचिव फरहान सिद्दीकी, आनंद सिंह चौहान, कल्लू सिंह चौहान, नन्हे सिंह चौहान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।



