जसपुर। समीर परवेज
नादेही, धर्मपुर बार्डर पर पहुंचे दर्जाधारी केबिनेट मंत्री विनय रोहेला को जसपुरवासियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। विनय रोहेला ने नगर स्थित महापुरूषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया। जीजीआईसी स्थित कार्यक्रम में रोहेला ने कहा कि कुछ दिनों बाद सभी जिलों के विकास कार्यो की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलिब्ध गिनाई। कहा कि भाजपा जिसे भी जसपुर में टिकट देगी उसे चुनाव जिताया जायेगा। उन्होंने कहा कि वह कुछ दिनों बाद ब्लाक क्षेत्र के ग्राम प्रधानों से वार्ता कर समस्याओं को जानेंगे। उन्होंने कहा कि डाम क्षेत्र में 130 एकड़ में चिड़ियाघर बनेगा। इसका प्रस्ताव पास हो चुका है। नगर पालिका भवन के लिए पांच करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है। रायपुर में केंद्रीय विधालय बनाने को भूमि का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है। कहा कि बेंगलोर की एक संस्था सविधायुक्त अस्पताल खोलना चाहती है। उसे जमीन मिले तो जसपुर में अस्पताल खुल सकता है। नागरिकों को निशुल्क सुविधाये मिलेंगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही मिनी स्टेडियम की स्वीकृति मिल जायेगी। इसका भी प्रस्ताव भेज दिया गया है। यहॉ जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, काशीपुर मेयर उषा चौधरी, मनोज पाल, विवेक सक्सेना,अमित, कमल चौहान,खड़क सिंह, एमपी बक्शी, विनीत, प्राशीष, हैप्पी, गर्वित,सचिन, सुरेंद्र सिंह, ब्रजेश, पियूष,यामीन, नासिर, हाजी राशिद,बिटटू,कुलवंत सिंह आदि मौजूद रहे।



