ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

दादूवाला में झील निर्माण एवं जगतपुर पट्टी में फॉरेस्ट पार्क की होगी स्थापना

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय रोहेला ने पत्रकार वार्ता कर दी जानकारी

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
दादूवाला के पास 15 एकड़ में झील का निर्माण किया जाएगा। झील निर्माण से पर्यटन एवं मत्स्य उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय रोहेला ने पत्रकार वार्ता में कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से दादूवाला गांव में 15 एकड़ भूमि को झील के रूप में विकसित करने की मांग की थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी घोषणा 31 अगस्त को की थी। छह सितंबर को मुख्यमंत्री कार्यालय घोषणा अनुभाग के उपसचिव हीरा सिंह बसेड़ा ने सचिव सिंचाई एवं मत्स्य पालन विभाग, सचिव ग्रामीण विकास विभाग को पत्र भेजकर मुख्यमंत्री की घोषणा के वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति के शासनादेश जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान कुलदीप बंसल, डॉ.सोमपाल राणा, यशपाल शर्मा, राकेश विश्वकर्मा, हरपाल सिंह, जाहिद हुसैन आदि उपस्थित रहे। वही विनय रोहेला ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से जगतपुर पट्टी गांव में शेर अली बाबा मजार के पास खाली पड़ी 16 एकड़ भूमि को फॉरेस्ट पार्क के रूप में विकसित करने की मांग की थी।मुख्यमंत्री ने जल्द ही इसकी भी घोषणा करने का भरोसा दिलाया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!