ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन करेंगे जन संवाद कार्यक्रम

2 दिसंबर दिन बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे उत्तराखंड जन संवाद कार्यक्रम के तहत लकड़ी मंडी चौक जसपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे इमरान हुसैन

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
उत्तराखंड में चुनावी वर्ष में सभी राजनीतिक दल अपने-अपने तरीके से चुनाव प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। उत्तराखंड के विधानसभा के चुनाव में आप पार्टी के स्टार प्रचारकों ने पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है बात करें उत्तराखंड के जसपुर की तो जहां बीते दिनों आप सांसद भगवंत मान ने जसपुर से किसान संकल्प यात्रा का आगाज किया था तो वही दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन कल जसपुर में एक जनसभा के दौरान जनता को संबोधित करेंगे तो वही आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं जसपुर विधानसभा प्रभारी डॉ यूनुस चौधरी ने बताया कि दिल्ली सरकार कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन 2 दिसंबर दिन बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे उत्तराखंड जन संवाद कार्यक्रम के तहत लकड़ी मंडी चौक जसपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान आप नेता इमरान मसूद जसपुर में सभा के दौरान आप पार्टी की नीतियों से अवगत कराएंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे और आगामी चुनावी रणनीति को लेकर कार्यकर्ताओं को टिप्स देंगे। उन्होंने कहा कि आप कार्यकर्ता डोर टू डोर अभियान के तहत लोगों से घर.घर मिलकर पार्टी की नीतियों से अवगत करा रहे हैं और 2 दिसंबर को जसपुर पहुंच रहे हैं दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन की सभा के लिए लोगों को निमंत्रण भी दे रहे हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!