जसपुर। फन टीवी न्यूज़
भोगपुर डाम स्थित कुछ दिन पूर्व दोहरे हत्याकांड में अनाथ हुए बच्चों को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय अग्रवाल ने भोगपुर पहुॅचकर अनाथ बच्चो को अपनी तरफ से राहत राशि (11000) ग्यारह हजार रूपये एवं उनमें से एक कन्या के आगामी होने वाले विवाह के उपलक्ष में एक सिलाई मशीन भेंट की एवं हत्याकांड में मृतको के परिवार को ढांडस बंधाया ।

वही उन्होने क्षेत्र की अन्य सामाजिक संस्थाओं से पीड़ित परिवार को ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने की अपील की उधर ग्राम प्रधान भोगपुर सुखदेव सिंह ने कहा कि अजय अग्रवाल द्वारा अनाथ बच्चों की गई मदद एवं गरीब कन्या का सहारा बनकर खड़े हुए है। उन्होने ग्रामवसियो की तरफ से अजय अग्रवाल का आभार जताया। इस मौके पर राजीव कुमार, नरेश सागर, सुखदेव सिंह आदि मौजूद रहे।


