ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

दो जेई समेत तीन नामजद बिजली दफ्तर में शराब पीने का मामला

-लाइनमेन ने शराब पीने को मना किया तो गाली गलौज कर दी जान से मारने की धमकी, ईई ने आलाधिकारियों को भेजी रिपोर्ट।

जसपुर। फन टीवी न्यूज
बिजली विभाग के नगरीय उपभोक्ता शिकायती केंद्र में रात को शराब पी रहे दो जेई एवं एक कर्मी के खिलाफ लाइनमेन ने सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं गाली गलौज करने का केस दर्ज कराया है।
लाइनमेन बलिराम सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि शनिवार की शाम साढे़ पांच बजे वह अपने भाई कुशल श्रमिक पवन सिंह के साथ नगर के विद्युत उप संस्थान में ड्यूटी पर था। आरोप है कि महुआडाबरा स्थित बिजलीघर में सेल्फ हेल्प ग्रुप के कोषाध्यक्ष नरेश कुमार,कार्यरत अवर अभियंता पंकज राय एवं पंकज के साथी जेई राजेंद्र कुमार नगरीय विद्युत कार्यालय में आए। तथा बैठकर शराब पीने लगे। आरोप है कि कार्यालय में शराब पीने से मना करने पर तीनों लोगों बलिराम को गाली गलौज कर जान से मारने की ध्मकी दी। तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई। प्रभारी कोतवाल मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी है। वहीं, ईई अजीत यादव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!