ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

धूमधाम से मनायी गणेश चतुर्थी गजानन की निकाली शोभा यात्रा

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
गणेश चतुर्थी पर्व नगर में धूमधाम और परंपरागत तरीके से मनाया गया। गणेश चतुर्थी पर नगर के मंदिरों को सजाया गया। घरों में तांबे और मिट्टी की बनी गणेश प्रतिमा की स्थापना की गईं।

वहीं सरकारी अस्पताल के पास राधा कृष्ण मंदिर में अजय अग्रवाल व सेतु अग्रवाल ने गणेश प्रतिमा की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर स्थापना की। वही ग्राम पूरनपुर में विधायक आदेश चौहान ने गणेश चतुर्थी पर मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रार्थना की।

नगर के ग्राम सन्यासियोंवाला में पूर्व विधायक डॉ शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर पूजा अर्चना एवं शोभायात्रा का फीता काटकर शुभारंभ किया। श्रद्धालुओं ने कलश में जल भर कर रखा और भगवान गणेश को सिंदूर, दूर्वा, घी और 21 मोदन चढ़ाए।

मंत्रोच्चारण के साथ की गयी आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। यहां ग्राम प्रधान हृदयेश चौहान, अजय अग्रवाल, सेतू अग्रवाल, कृष्ण कुमार, नरेश सागर, अंकुर सक्सैना अनिल नागर, सरवन सिंद्धु आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!