ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
उत्तराखंड

नए मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने संभाला कार्यभार ..ये हैं प्राथमिकता ..

देहरादून – राज्य के नए मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने आज सचिवालय पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल लिया, सुबह 10ः00 बजे सचिवालय पहुंचे एसएस संधू ने कार्य भार ग्रहण किया मुख्य सचिव कार्यालय में पूर्व मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने एस एस संजू को मुख्य सचिव का चार्ज सौंपा इस अवसर पर शासन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने नए मुख्य सचिव को बधाई दी।
ऑफिशियल चार्ज संभालने के बाद मीडिया से रूबरू हुए मुख्य सचिव उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में सबसे पहले रोजगार का जिक्र किया एसएस संधू ने कहा कि अधिक से अधिक उनका फोकस रोजगार पर होगा क्योंकि कोविड-19 में रोजगार सबसे अधिक प्रभावित हुआ है इसके साथ ही उन्होंने कहा है कोई भी फाइल अथवा प्रस्ताव लटका ना रह जाए यह सर्वोच्च प्राथमिकता होगी, अधिकारी अच्छा व्यवहार जनप्रतिनिधियों से करें और मीडिया के साथ भी समन्वय बनाए रखें । मीडिया से मुखातिब होने के बाद मुख्य सचिव ने सचिवालय के अफसरों के साथ भी अहम बैठक की जिसमें सरकार के द्वारा बनाई गई योजनाओं को धरातल पर उतारने के निर्देश दिए अधिकारियों के द्वारा जनप्रतिनिधियों के कामों को प्रमुखता से ना दिए जाने के सवाल पर मुख्य सचिव ने कहा कि ऐसा नहीं है सभी अधिकारी तालमेल नहीं बिठा पाते कुछ अधिकारी बेहतर तालमेल भी जंपतिनिधियों के साथ बना लेते हैं जो अधिकारी तालमेल नहीं बिठा पाते हैं उनको भी समझाया जाएगा ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!