जसपुर। फनटीवी न्यूज़
पूर्व सीएम एनडी तिवारी के साथी रहे वरिष्ठ कांग्रसी दर्शन दयाल अरोरा का स्वर्गवास हो गया। उनकी मौत पर सभी राजनीतिक दलों के लोगों ने शोक जताकर उन्हे श्रद्वांजलि दी है। मोहल्ला भूपसिंह निवासी दर्शन दयाल अरोरा का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। दर्शन दयाल की गिनती पुराने वरिष्ठ कांग्रसियों में होती थी। दर्शन दयाल के बेटे हरिओम अरोरा ने बताया कि उनके पिता पूर्व सीएम एनडी तिवारी के संघर्ष के दिनों के साथी थे। वे कांग्रेस के नगर अध्यक्ष भी रहे। जिला पंचायत के सदस्य, अहमनगर ग्राम सभा के चार बार निर्विरोध प्रधान के साथ साथ पंजाबी महासभा और श्मशान घाट समिति के अध्यक्ष भी रहे। रविवार को उनकी शव यात्रा से पहले विधायक आदेश चौहान ने उनके शव पर कांग्रेस का झंडा लगा । और उन्हे विनम्र श्रद्वांजलि दी। इस मौके पर विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक डा.शैलेंद्र मोहन सिंघल, मुकेश चौहान, राहुल, अदित्य गहलोत, हृदयेश कुमार, देवेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, श्री प्रकाश, डा.यूनूस, बलराम तोमर, कमल चौहान, तरुण गहलोत, नवदीप विश्नोई, अंकुर विश्नोई, अनीस सदर आदि ने शोक जताकर उन्हे श्रद्धांजलि दी।